फतेहपुर। जिला पंचायत की बैठक सदस्यों के ज़ोरदार हंगामे के बीच सम्पन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक दोपहर लगभग बारह बजे के आस-पास शुरू हुई। सदन की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई अपर मुख्य अधिकारी द्वारा पिछली कार्रवाई की पुष्टि समेत बैठक का एजेंडा पढ़ने के दौरान ही जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह द्वारा आय व्यय के आंकड़े पेश कर रहे थे तभी आय व्यय को लेकर जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता द्वारा पिछले वर्ष की आय व्यय की जानकारी को लेकर नोक झोंक हुई। सदस्यों की बहस के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह द्वारा 2023-2024 का अनुमानित बजट पेश किया गया। जिसमे मदो में होने वाली आय को मिलाकर आय 449276200 एव व्यय के रूप में 439315600 व्यय के रूप में अनुमानित बजट पेश किया गया। बैठक में पिछली कार्रवाई को लेकर सदस्यों ने संतोष ज़ाहिर किया। जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी द्वारा ब्लाकों के मनरेगा कार्याे में जिप सदस्यों के प्रस्ताव को भी शामिल करने एवं ब्लाकों में होने वाली बैठकों में सदस्यों को न बुलाये जाने को लेकर सदन मे नाराज़गी ज़ाहिर की गई। अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को बुलाये जाने की मांग को सदन की कार्रवाई में शामिल करते हुए बीडीओ को निर्देशित करने का आश्वासन दिया गया। बैठक के दौरान अधूरी पड़ी सड़को को लेकर भी सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। जिस पर अध्यक्ष द्वारा 25 लाख से ऊपर की सड़कों को बनाने के लिये शासन से अनुमति न मिलने की बात कही। साथ ही सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि सड़कों को दोबारा से बोर्ड की वित्तीय शक्तियों के हिसाब से बानाकर प्रस्ताव किया जायेगा। इस मौके पर अशोक कुमार सिंह, चंद्रशेखर, सुनीता, संगीता पासवान, राजेश कुमार, अजय सिंह, राम किशोर, शोभा देवी, मंजू सिंह, नरेंद्र कुमार, मोहर दयाल सिंह पटेल, राजनारायण, कपिल यादव, विक्रम सिंह, उदय शंकर, सुनीता देवी, तसकीन बानो, माधुरी व सुमन देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।