दो दर्जन से अधिक लोगों ने थामा बसपा का दामन – नीला परचम फहराने केे लिए तैयार है एक-एक कार्यकर्ता: अमरेंद्र

फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत अस्ती वार्ड में सेक्टर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर दो दर्जन से अधिक लोगों ने बसपा का दामन थाम लिया। सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता नीला परचम फहराने के लिए तैयार है।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज मिर्जापुर मंडल सेक्टर प्रभारी अमरेंद्र बहादुर व राजू गौतम ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आने वाला समय बसपा का है। बसपा में ही सबका सम्मान है। राजू गौतम ने कहा कि इस देश में संविधान की रक्षा कोई कर सकता है तो वह बसपा कर सकती है। आज जनमानस बहुजन समाज से जुड़ रहा है। कानून व्यवस्था आज बिल्कुल ध्वस्त है। मो. आसिफ एडवोकेट ने कहा कि पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है। संचालन धीरज कुमार बाल्मीकि ने किया। इस मौके पर गाजी अब्दुल रहमान गनी, साजिद, नरेश पासी, इरशाद हुसैन, रमेश गौतम, रामशिरोमणि, जर्रार अहमद सिद्दीकी, देशराज, इमरान, मो. राशिद, शिव बाबू, फारूक, गुलाम, राम विशाल, बृजेंद्र गौतम, वली, अमन यादव, चंद्रभान यादव, अकील, संगीता देवी, जीनत परवीन, मीरा, गया श्री, रामसखी भी मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.