न्याय के लिए भटक रही बलात्कार पीड़िता – अभियुक्त समेत कोतवाली पुलिस पर मढ़े गंभीर आरोप

फतेहपुर। एक ओर जहां प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बेहद चिन्तित है वहीं महिलाओं की आबरू अब भी सुरक्षित नहीं है। एक बलात्कार पीड़िता मुकदमा दर्ज होने के बावजूद चार माह से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। डीएम-एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों से भी उसने गुहार लगाई है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस पर अभियुक्त से मिले होने का आरोप भी लगाया है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बल्दी का पुरवा की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसके साथ गांव के ही अखिलेश पटेल पुत्र गया प्रसाद ने बलात्कार किया था। पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज नहीं किया तो उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अब तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की है। पीड़िता ने बताया कि वह काफी समय से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। डीएम-एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार भी लगा चुकी है। उसके बावजूद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं है। अभियुक्त लगातार जान-माल की धमकी देकर उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। अभियुक्त का कहना है कि उसने कोतवाली पुलिस को एक लाख रूपये दे दिया है। उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। पीड़िता का कहना है कि वह जब कोतवाली जाती है तो उसको कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डांट-डपट कर भगा देते हैं। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कोतवाली पुलिस अभियुक्त से मिली हुई है। पीड़िता ने न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.