पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की गिरफ्तारी अब किसी भी वक्त घर पहुंची पुलिस

 

पाकिस्तान पुलिस रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पहुंची। तोशाखाना मामले में किसी भी वक्त उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, पुलिस के अधिकारी इमरान के घर पर ही मौजूद हैं।

इस बीच पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और इमरान की सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि अगर इमरान खान को गिरफ्तार किया जाता है तो मुल्क में अराजकता फैल सकती है।

फवाद ने सरकार को दी चेतावनी
फवाद ने अपने ट्वीट में कहा- इमरान को गिरफ्तार करने की किसी की कोशिश से हालात गंभीर रूप से बिगड़ सकते हैं। मैं इस नाकारा और देश विरोधी सरकार को चेतावनी देता हूं कि वो गंभीरता से काम करे और पाकिस्तान को किसी और संकट में न धकेले। मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से जुमान पार्क पहुंचने की अपील करता हूं।

28 फरवरी को इस्लामाबाद सेशन कोर्ट ने इमरान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के करोड़ों रुपए के गिफ्ट बेहद सस्ते दामों में बेचने का आरोपी मान था। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिए गए थे।

पुलिस ने इमरान के समर्थकों को दी चेतावनी 
इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी में अड़चन न डालने को लेकर PTI के कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है। पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि जो लोग कोर्ट के आदेश में बाधा डालेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव आयोग के सामने सत्ताधारी पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने तोशाखाना गिफ्ट मामला उठाया था। कहा था कि इमरान ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न देशों से मिले गिफ्ट को बेच दिया था। इमरान ने चुनाव आयोग को बताया था कि उन्होंने तोशाखाने से इन सभी गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था, बेचने पर उन्हें 5.8 करोड़ रुपए मिले थे। बाद में खुलासा हुआ कि यह रकम 20 करोड़ से ज्यादा थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.