होली पर्व आज, जमकर बिके पिचकारी व रंग – इस बार टैंक से उगलेेगा रंग, बंदूक से होगी बौछार – पिछले वर्ष की अपेक्षा रंगों के दाम में आया उछाल

फतेहपुर। होली पर्व कल (आज) समूचे जनपद में धूमधाम से मनाया जायेगा। पर्व को लेकर बाजार में पूरी तरह से रौनक दिखाई दे रही है। पिचकारी व रंग गुलाल की सजी दुकानें सभी को अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रही हैं। बाजार में रंग उगलने वाला टैंक धूम मचाए हुए है। इसके अलावा कलर बम व परफ्यूम स्प्रे व बंदूक भी युवाओं की पहली पसंद बने हैं। वहीं छोटे बच्चों को विभिन्न सीरियल में आने वाले किरदारों के मुखौटे बहुत भा रहे हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा रंगों व पिचकारी के दामों में उछाल भी आया है लेकिन इसका बाजार पर कोई असर नहीं दिख रहा है।
कल (आज) खुशियां अपनी चरम सीमा पर पहुंच रही है। बाजार में रंग गुलाल व पिचकारी सजे होने से यह बच्चों के साथ-साथ युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। शहर के चौक, कलक्टरगंज, वर्मा तिराहा, बाकरगंज, रेल बाजार, देवीगंज, पथरकटा चौराहा के समीप दुकानें सजी हुयी हैं। इस बार बाजार में गुलाल भी कई पैकेट में उपलब्ध है। पैंट की जेब में आसानी से आने वाले गुलाल के छोटे पैकेट इस बार धूम मचाये हुए हैं। कम पैैसे में गुलाल का मजा देने के लिए कम्पनियों द्वारा यह नया फंडा अख्तियार किया गया है। बाजार में विभिन्न कम्पनियों द्वारा तरह-तरह की पिचकारी भी निकाली गयी है। जिसमें बंदूक सबसे अधिक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रही है। बाजार में 10 रूपये से लेकर एक हजार रूपये तक की पिचकारी उपलब्ध है। हालाकि सौ से दो सौ रूपये तक की पिचकारी लोगों की पहली पसंद बनी हुयी है अपने अभिभावकों के साथ खरीददारी करने बाजार जाने वाले बच्चों की जिद पर अभिभावक पांच सौ से लेकर एक हजार रूपये तक की पिचकारी दिलाने पर विवश हो रहे हैं। इसके अलावा प्रेशर टैंक, बैग वाली पिचकारी, इंडियन आर्मी पिचकारी, मशीन गन, वाटर गन की डिमांड भी अधिक है। बाजार में छोटे बच्चों की पहली पसंद मुखौटा है। जिसमें डोरेमोन, पोकेमोन, छोटा भीम व गणेश वाले मुखौटे शामिल हैं। इस बार बाजार में कलर बम व परफ्यूम स्प्रे युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है। कलर बम की खासियत यह है कि दागने पर रंग व गुलाल निकलता है। कलर बम का रेट 20 से 40 रूपये तक है। फाग स्प्रे 50 से सौ रूपये तक बिक रहा है। बाजार में महंगाई होने के बावजूद भीड़ में कमी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.