उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ‘मिशन रोजगार’ अभियान चला रही है, जिसके तहत अगले तीन-चार साल में दो करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. सीएम योगी ने लखनऊ में संबोधन के दौरान ये बात कही है.
राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से लखनऊ के कॉल्विन तालुकदार कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय ‘लखनऊ कौशल महोत्सव’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के का कौशल विकास करके राज्य देश की अर्थव्यवस्था में विकास के इंजन के रूप में काम कर सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने ”सीएम अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग” शुरू की है और इससे प्रदेश के साढ़े सात लाख युवाओं को लाभ होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में पढ़ने वाले युवाओं को अप्रेंटिसशिप योजना के तहत आधा मानदेय सरकार और आधा संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठान देंगे. उनको हम अनुभवजन्य कार्य और नये प्रशिक्षण के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे.’’