जिला पंचायत अध्यक्ष व गुर्गों पर मंदिर ध्वस्त करने के आरोप ने पकड़ा तूल – हिंदू संगठन हुए एकजुट, ग्रामीणों संग पहुंचे डीएम की चौखट – भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार के लिए मांगी सुरक्षा

फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर खालसा परगना कोड़ा में स्थित मंदिर व समाधि स्थल को जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू व उनके गुर्गे जिला पंचायत सदस्य एवं भूमाफियाओं द्वारा तोड़े जाने का आरोप तूल पकड़ता जा रहा हैै। शुक्रवार को हिंदूवादी संगठन एकजुट हो गये और जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके गुर्गों के विरूद्ध जिलाधिकारी श्रुति को शिकायती पत्र सौंपकर मुकदमा दर्ज करके पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान किए जाने की गुहार लगाई है।
जहानाबाद कस्बा के चौक मोचियाना निवासी रवींद्र कुमार पुत्र स्व. रामेश्वर उर्फ कल्लू बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के नेताओं संग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि खाता सं. 00009 गाटा संख्या 303, 31, 32 रकबा, 0.1140 है। वह न्यापयालय द्वारा सर्वराकार नियुक्त है और खतौनी में सर्वराकार के रूप में उसका नाम दर्ज है। बताया कि मंदिर के नाम दर्ज जमीन में लगभग एक दर्जन देवी, देवताओं के पक्के मंदिर स्थापित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, उसके अनुचर भूमाफिया गुर्गे सपा से जिला पंचायत सदस्य अमरीश उत्तम व भूमाफिया संदीप उत्तम व अन्य तीस लोगों ने मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। बताया कि 16/17 व 18 फरवरी को उक्त लोगों ने मंदिर को जेसीबी से ध्वस्त कर जमीदोज कर दिया। इनके अवैध संबंध प्रयागराज में स्थित एक नामचीन चर्चित भूमाफिया से भी हैं। उसको व उसके भतीजे अंशू गुप्ता को भूमाफिया अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी की रिकार्डिंग भी उसके पास उपलब्ध है। उसके भतीजे अंशू ने 06 मार्च को उक्त घटना के संबंध में शिकायती पत्र भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिया था। जिसमें अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। भूमाफियाओं द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकी बराबर दी जा रही है। उसके आशंका जाहिर किया कि उसकी हत्या कभी भी की जा सकती है। पीड़ित का कहना रहा कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं होती तो वह मजबूरन मुख्यमंत्री की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने के लिए विवश हो जायेगा। पीड़ित ने जिलाधिकारी से भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके परिवार को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। इस मौके पर बजरंग दल के कानपुर प्रांत अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, सतीश चंद्र गुप्ता, माखन, बाबा राज बहादुर, नारेंद्र पांडेय, गोलू गुप्ता, पंथू, कुनाल, राम कुमार भी मौजूद रहे।
इनसेट-
रथ निकालकर अभय प्रताप को दी औरंगजेब की संज्ञा
फतेहपुर। जहानाबाद थाने के ग्राम शाहजहांपुर खालसा परगना कोड़ा में स्थित मंदिर व समाधि स्थल को जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह व उनके गुर्गों द्वारा तोड़कर जमीदोज किए जाने के मामले में शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आहत पीड़ित परिवार ने प्रशासन को जगाने के लिए एक रथ भी निकाला है। जिसमें एक बड़ा बैनर लगाया गया है जिसमें तोड़े गये मंदिरों की तस्वीरे अंकित कराते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह की फोटो लगाकर उनके नाम के आगे औरंगजेब अभय प्रताप सिंह लिखा गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह आज का औरंगजेब है जो मंदिरों को तोड़कर भूमि पर कब्जा कर रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे औरंगजेब के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।
इनसेट-
जिला पंचायत अध्यक्ष की कम नहीं हो रही मुश्किलें
फतेहपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह पर शहर के आवास-विकास मुहल्ला निवासी संजय सेंगर ने पूर्व में जिलाधिकारी समेत कई उच्चाधिकारियों से शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उन्होने अपना धर्म परिवर्तन करके बौद्ध धर्म के नाम से महाविद्यालयों की मान्यता लेकर करोड़ों रूपये की छात्रवृत्ति का घोटाला किया है। इतना ही नहीं जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के लिए क्षत्रिय बिरादरी का प्रमाण पत्र दिया है। इस मामले पर शिकायतकर्ता ने न्यायालय में एक वाद भी दाखिल कर रखा है। जिसकी अगली तिथि बीस मार्च सुनवाई के लिए नियत है। प्रदेश में योगी सरकार होने के बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष पर नौ मंदिरों को बुल्डोजर से तोड़कर जमीदोज किए जाने का आरोप उन्हें मुश्किल में डाल सकता है।
इनसेट-
सीएम की चौखट तक मामला पहुंचाने में लगे दिग्गज
फतेहपुर। जहानाबाद कस्बे के ग्राम शाहजहांपुर खालसा परगना कोड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह व उनके गुर्गे जिला पंचायत सदस्य द्वारा बुल्डोजर से मंदिरों को तोड़कर भूमि पर कब्जा किए जाने के मामले को अब जिले के कुछ दिग्गज भाजपाई सीएम की चौखट तक पहुंचाने में लग गये हैं। मामले को तोड़ पकड़ता देख प्रशासन भी हरकत में आया और एलआईयू से रिपोर्ट तलब की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.