महंत ने ग्रामीणों के साथ मनाई होली, दिया सुरक्षा का संदेश – सड़क हादसों पर महंत ने लोगों से की सुरक्षा की अपील – हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने का किया आहवान

फतेहपुर। जनपद के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को भी होली की धूम दिखाई दी है। होली मनाने के क्रम में अटल जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फतेहपुर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार एवं खड़ेश्वर दास आश्रम डलमऊ (रायबरेली) के महंत पण्डित विजय शर्मा उर्फ गणेशदास जी महाराज ने भी होली के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए लोगों को शुभ होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अपने गांव उमरा के साथ ही भोगलपुर, त्योंजा (बाला का पुरवा), खागा, फतेहपुर, बिंदकी, हथगाम, प्रेमनगर, धाता सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों में होली के अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर लोगों के साथ होली मनाते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि त्यौहार हम सबको मिलाते हैं ताकि मेलजोल से सारे शिकवे गिले दूर हों और एक दूसरे का सम्मान हो। इसके बाद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में अपना संदेश देते हुए समस्त अभिभावकों से अपील किया कि आप सभी अपने नाबालिक बच्चों को दो पहिया या चार पहिया वाहन कभी भी चलाने को न दें साथ ही अन्य लोगों से कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। चार पहिया वाहन चलाने वाले को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। ताकि किसी प्रकार की घटना में कोई बड़ी अप्रिय घटना न घट सके। इसी क्रम में उन्होंने लोगों से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें जिससे आप अपनी जिंदगी बचाएं और अपनों को भी खुशियां दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.