खागा/फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष गांव में गुरुवार की रात्रि खाकी शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर उर्स का आयोजन हुआ जिसमें अकीदतमंदों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुल्तानपुर घोष में हज़रत खाकी शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परचम कुशाई एवं संदल यात्रा से हुई जो कि मस्ज़िद पर से उठकर अंजान शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने से होते हुए गांव में कदीमी रास्ते से होते हुए खाकी शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर खत्म हुई जिसके बाद दरगाह में लोगों ने हाज़िरी लगाते हुए दरूदो फातिहा पेश किया। इस सबके बाद महफिल-ए-शमा का आग़ाज़ हुआ जो कि कव्वाल के रूप में बब्बू मियां और उनकी टीम ने ये चादर फात्मा की है पुरानी हो नहीं सकती जैसी कव्वाली के साथ कई कलाम पेश करते हुए महफिल में शमा बांधी। इस प्रकार सारी रात उर्स चलता रहा और सुबह कुल हुआ जिसमें गांव व इलाकाई लोगों ने अपनी मुरादे मानी हैं। इस दौरान कमेटी सदर फैजान अली और उनकी टीम ने आए हुए सभी जायरीनों का इस्तकबाल किया है।