स्टेशन व रोडवेज बस स्टाप में उमड़ी यात्रियों की भीड़ – होली पर्व के बाद काम पर लौटने की जद्दोजहद

फतेहपुर। होली के पर्व के समापन के बाद काम पर लौटने के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है। शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन केे अलावा रोडवेज बस स्टाप के साथ-साथ प्राइवेट बस स्टापों पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। जिससे ट्रेन के साथ-साथ बसें यात्रियों से खचाखच भरी रही। देर शाम तक यात्रियों का जमावड़ा देखा गया।
बताते चलें कि होली का त्योहार परिवार के साथ मनाने की ललक सभी के अंदर होती है। पर्व को लेकर एक सप्ताह से बाहर रहने वाले लोग अपने-अपने घरों को वापसी कर रहे थे और अब होली का त्योहार समाप्त होने के बाद लोगों के अंदर एक बार फिर से काम पर लौटने की जद्दोजहद शुरू हो गई है। शुक्रवार को सुबह से ही रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रोडवेज बस स्टाप, पक्का तालाब व गाजीपुर बस स्टाप पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। सभी यात्री अपने-अपने गन्तव्य के लिए रवाना होते दिखाई दिये। रोडवेज बस स्टाप परिसर की बात की जाये तो यहां यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि बसें कम पड़ गई। देर रात तक यात्रियों के रवाना होने का सिलसिला जारी रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.