खागा व थरियांव थाने पर एसपी ने सुनीं शिकायतें – जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन

फतेहपुर। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने पीड़ितों की शिकायतें सुनकर निस्तारण कराने का प्रयास किया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने खागा व थरियांव थाने पहुंचकर संपूर्ण थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों को बारी-बारी से सुना। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए उन्होने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण करने की बात कही। एसपी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में सबसे अधिक राजस्व व पुलिस से संबंधित शिकायतें आती हैं। इसलिए इन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये। शिकायतों का निस्तारण करके रजिस्टर में अंकन किया जाये। यदि किसी फरियादी से शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। थरियांव थाने पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मिश्र ने भी जनसमस्याओं को सुना। थाने पर उप जिलाधिकारी खागा व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.