फतेहपुर। राज्य स्तरीय स्व. रामेश्वर सिंह तपस्वी फुटबाल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेंश कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी।
रविवार को शहर के मुस्लिम इंटर कालेज मैदान में स्वर्गीय रामेश्वर सिंह तपस्वी के स्मृति में राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामनेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेंश कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने में पश्चात फुटबॉल किक कर किया। 12 मार्च से 19 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट में कानपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, शाहजहांपुर, मऊ, गोरखपुर, सैफई, बनारस, गोरखपुर, गोंडा, सम्पूर्णानगर, लखीमपुर, यूपी पुलिस प्रयागराज ज़ोन समेत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 14 टीमें फुटबॉल मैच में प्रतिभाग कर रहीं है। आयोजक अशोक तपस्वी व टूर्नामेंट के सह संयोजक मोहम्मद अनीस अहमद ने बताया कि उद्घाटन मैच कानपुर और मिर्जापुर टीम के बीच खेला गया। समाजसेवी अशोक तपस्वी ने बताया कि राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट जनपद की धरती में हो रहा है निश्चित ही यह मैच इतिहास की इबारत लिखेगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, अजीत सिंह राठौर, कैप्टन हरिशंकर सिंह चौहान, रैफरी के रूप में धीरज पटेल, रमेश जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, रऊफ अहमद, गंगा सिंह एडवोकेट, अफरोज जहां सहित अन्य लोग मौजूद रहे।