मानवाधिकार परिषद के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने तबरेज – समाज के सभी वर्गों की समस्याओं के निस्तारण के लिए करेंगे संघर्ष

फतेहपुर। मानवाधिकार परिषद (ह्यूमन राइट्स काउंसिल) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत गिरि ने जिले के समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू के कार्यों को देखते हुए परिषद का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। उनके मनोनयन पर जहां बधाई देने का सिलसिला जारी है वहीं नवमनोनीत युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की समस्याओं के लिए संघर्ष किया जायेगा।
नवमनोनीत युवा प्रदेश अध्यक्ष तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने कहा कि समाजहित में किए जा रहे उनके कार्यों को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं से मिलकर उन्हें संगठन से जोड़ने का काम किया जायेगा। जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण आसानी से कराया जा सके। उन्होने कहा कि जिले में सभी संगठन को आगे बढ़ाया जायेगा। समाजसेवा के क्षेत्र में जुड़े युवा उनसे संपर्क कर सकते हैं। उधर जैसे ही यह जानकारी समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू के समर्थकों को हुई तो उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। देर शाम तक बधाई का सिलसिला जारी रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.