पूर्व सैनिकों के होली मिलन में फाग टीमों ने बांधी समां – देवपुरा की टीम को शील्ड व इक्कीस सौ रूपय देकर किया सम्मानित

फतेहपुर। भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति का 15 वां होली मिलन समारोह ज्ञान दीप इंटर कालेज में कमल दीक्षित की अध्यक्षता में हर्षोललास के साथ मनाया गया। जिसका संचालन शिव गोपाल तिवारी ने किया। होली मिलन में क्षेत्र की चार फाग लोक गायन टीमों ने भाग लिया। अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अपना पूरा जोर लगाया। चयन समिति के निर्णय के अनुसार विगत तीन वर्षों से विजेता टीम देवपुरा की टीम केे कप्तान उदय प्रताप सिंह को विजेता शील्ड व इक्कीस सौ रूपये भेंटकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम नये पुरवा को ग्यारह सौ रूपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा तृतीय टीम परेरूवा व चतुर्थ स्थान पर रही गोकुलपुर टीम को सात सौ रूपये दिये गये। सभी टीमों ने लोक कला पंधारी व फगुआ में जुग जियो सो खेले फिर होरी, राम लक्ष्मण पर आधारित निरखत जाये जटायू रथ से गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में फूलों की होली, रंग गुलाल भी जमकर उड़ा। उपस्थित लोगों ने देशी गुझिया, ठंडाई, नमकीन, पापड़, चिप्स ने सभी का दिल जीता। संगठन के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने कहा कि धीरे-धीरे फाग विलुप्त होता जा रहा है। सैनिक संगठन इसको नवजीवन देने का प्रयास करेगा। महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली व रात श्याम सपने में आयो दहिया खा गयो गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत में अध्यक्ष रामकेश यादव ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर ज्ञान स्वरूप वर्मा, महेंद्र पांडेय, शिव प्रसाद सविता, इंदल कुशवाहा, ओम प्रकाश पाल भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.