AAP का बड़ा एलान, जिन निगम और पालिकाओं में जीतेंगे, वहां हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ

 

 

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा एलान किया। संजय सिंह ने कहा कि आप पूरे उत्तर प्रदेश में नगर निगम के चुनाव में सभी वार्डो, मेयर, पार्षदों के पदों पर मजबूती से लड़ेगी। यह काम तो शहरों की सफाई का है, आपके नगर से गंदगी दूर करने का है, ये काम AAP को दे दीजिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि झाड़ू वाले आपके शहर को साफ करके दिखाएंगे। आप जिन-जिन नगर-निगमों, नगर-पालिकाओं में जीतेगी वहां हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ होगा

AAP जिन-जिन नगर-निगमों, नगर-पालिकाओं में जीतेगी वहां हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ होगा: AAP नेता संजय सिंह, लखनऊ(12.03)

पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट ने रैपिड सर्वे पर उठाए सवाल
निकाय चुनाव में पिछड़ों के लिए आरक्षण तय करने के लिए गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट में रैपिड सर्वे पर उठाए गए सवालों से नगर निकाय पेशोपेश में पड़ गए हैं। उनकी दुविधा यह है कि अगर आयोग की रिपोर्ट के आधार पर दुबारा रैपिड सर्वे कराया गया और दुबारा सर्वे के आंकड़े पहले सर्वे के आंकड़े से भिन्न हुए तो निकायों की कलई खुल जाएगी और अगर दोबारा रैपिड सर्वे हुआ तो चुनावी प्रक्रिया देर से शुरू होगी।

कहा जा रहा है कि रैपिड सर्वे होने पर चुनाव की प्रक्रिया 15-20 दिन टल सकती है। निकायवार रैपिड सर्वे के लिए टीम बनाने से लेकर सर्वे कराने के लिए कम से कम 20-25 दिन का समय लगेगा। इसके बाद आपत्तियों के निस्तारण के लिए भी एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। वहीं, अभी तो सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करेगी। उसपर सुनवाई के बाद कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद ही दुबारा सर्वे कराने को लेकर फैसला किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.