एमडीएम खाते से निकासी को लेकर बीएसए से मिला शिक्षक संघ ईओ पर चेकों में हस्ताक्षर न करने का लगाया आरोप
फतेहपुर। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन के लिये खातों से पैसे की निकासी न होने पर शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए सह खातेदार की व्यवास्था कराये जाने की मांग किया।
सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में शिक्षकों ने बीएसए से मिलकर एमडीएम व्यवस्था में आ रही समस्याओ से रूबरू कराया। बीएसए को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चो को दिए जाने वाले एमडीएम खातों की चेको में ईओ द्वारा हस्ताक्षर न किये जाने से विगत चार माह से भुगतान नही हो रहा है। भुगतान न होने की दशा में प्रधानाचार्यो के सामने बच्चांे को मध्यान भोजन देने में आर्थिक समस्या आ रही है। उन्होंने एमडीएम व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिये सह खातेदार नियुक्त करने की मांग किया। इस मौके पर ममता सिंह, राजरानी, तरन्नुम निशा, शबाना बेगम, विकास गुप्ता, संगीता चौहान, मसूद आलम, विभा तिवारी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, शबनम परवीन आदि रहे।