जन्म-मृत्यु के डाटा फीडिंग कार्यो में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

फतेहपुर। जनपद में जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम को प्रभावी अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के संबंध में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिक पंजीयन प्रणाली में जन्म-मृत्यु को सीएसआरएस पोर्टल पर फीड कराएं। सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म लेने वाले शिशुओं के पोर्टल में फीड कराते हुए पंजीयन कराया जाए। अभियान चलाकर नगर क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारियो व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी व उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए छूटे बच्चों का पंजीयन की नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस कार्य के लिए आशा, एएनएम, आंगनबाडी व ग्राम सचिव के माध्यम से छूटे हुए बच्चों, घर में हुए प्रसव को ऑनलाइन फीडिंग कराकर पंजीयन कराया जाए। इस कार्य में लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक अपने संबंधित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कराकर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। मुख्यचिकित्साधिकारी जन्म-मृत्यु के पंजीयन संम्बंधी कार्य मे संवेदनशील होकर निगरानी रखे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी, आरओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.