निर्माणाधीन सेतुओं का कार्य समय से व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराये समीक्षा बैठक में डीएम ने अफसरों के कसे पेंच

फतेहपुर। जनपद के अंदर चल रहे सेतुओं के निर्माण कार्य की जिलाधिकारी श्रुति द्वारा समीक्षा की गई इस दौरान प्रगति रिपोर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने अफसरों को सभी निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर व कार्यो को गुणवत्तापूर्वक कराये जाने के लिये निर्देशित किया।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जनपद सीमा से लगे गंगा नदी में नौबस्ता घाट सेतु, यमुना नदी में किशनपुर दांदो घाट, रामनगर कौहन-मर्का घाट में निर्माणाधीन सेतु के कार्यो की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन सेतुओं का निर्माण गुणवत्तापूर्ण चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने किशनपुर-दांदो सेतु की निर्माण प्रगति की समीक्षा में कहा कि मिट्टी भराई के कार्य पूर्ण कराते हुए बोल्डर फिटिंग के कार्य में तेजी लाकर पूर्ण कराये एवं कार्यदायी संस्था प्रतिदिन प्रगति की फोटो भेजना सुनिश्चित करे। साथ ही उपजिलाधिकारी खागा पुल के निर्माण के कार्य की शतत निगरानी भी रखे। उन्होंने कहा कि रामनगर कौहन-मर्का घाट सेतु की जो शेष जमीन अधिग्रहण किया जाना है उसकी पैमाइस की जानी है। प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण कराकर जल्द से जल्द कार्य कराये। जिन सेतुओं के सम्पर्क मार्ग का शेष है उनकी टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सम्पर्क मार्ग का कार्य पूरा कराये के निर्देश सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारियों को दिये। जिससे कि आम नागरिकों का आवागमन सुगम बन सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, खागा मनीष कुमार , लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.