योगी सरकार में संत का अपमान, आरोपियों को अभयदान – कार्रवाई नहीं हुई तो जीने का हक नहीं

फतेहपुर। सूबे में साधु-संतों की सरकार में संत के साथ ही अन्याय और उनका अपमान किया गया है। एक ऐसा ही मामला जिले से सामने आया है, यहां मंदिर के एक पुजारी के साथ आरोपियों ने मारपीट किया। इस दौरान सारी हदों को पार करते हुए अमानवीय कृत्य कर आधा सिर भी मुंडवा दिया। मामले की शिकायत के बावजूद भी थाना पुलिस ने कोई आरोलियों पर कोई कार्रवाई नही की।
बकेवर थाना सरांय बकेवर स्थित बटेश्वर मंदिर में बीते छह वर्षों से संत राजेश्वरानंद ब्रह्मचारी सेवादार है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों रसूलपुर बकेवर में एक युवती की बारात आई थी। शादी समारोह में युवती ने दूल्हे को वरमाला पहनाने से इनकार कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि मंदिर के सेवादार की साजिश के तहत युवती ने शादी से इनकार कर दिया। इससे नाराज परिजनों ने संत को जबरन गांव ले जाकर लातघूसों से मारपीट की। इतना ही नहीं इस दौरान संत का सिर मुड़वा दिया। साथ ही अमानवीय कृत्य कर गुप्तांग पर भी चोंटें पहुंचाई। जिससे संत गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका कानपुर में इलाज चल रहा है। संत के अनुसार स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ मामले में नामजद तहरीर दी गई है। आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा ही संत को थाने ले जाकर क्षेत्र छोड़कर चले जाने की बात कही। संत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नही गई तो उनके जीने का कोई मकसद नहीं है। सीओ बिंदकी परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। थानाध्यक्ष को आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.