विचार संगोष्ठी में कांशीराम के संघर्षों को किया याद – बहुजन सेवा मिशन के उद्देश्यों व कार्यों पर डाला प्रकाश
फतेहपुर। बहुजन सेवा मिशन के तत्वावधान में बामसेफ, डीएस-4 व बीएसपी के जन्मदाता एवं संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम की 89 वीं जयन्ती पर शहर के बाईपास स्थित एक कार्यालय में पुष्पांजलि व विचार-संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ बहुजन सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार रतन ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पंचदीप प्रज्जवलित कर व मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। उपस्थित लोगों ने कांशीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांशीराम के संघर्षों को याद करते हुये कहा कि हम सबको मान्यवर के संघर्षों से प्रेरणा लेकर उनके बताये हुये रास्ते पर चलना होगा, तभी हम बहुजन समाज में समय-समय पर जन्में सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के समतामूलक सिद्धान्त एवं सम्राट अशोक के सपने वाले भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बहुजन सेवा मिशन के उद्देश्यों व कार्यों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को बहुजन सेवा मिशन के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश कुमार मौर्य, महेश कुशवाहा के साथ-साथ सूरजदीन मौर्य, अजय पाल मौर्य, भैरव प्रसाद, मायाराम गौतम आदि लोगों ने भी संबोधित किया। संचालन मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फूल सिंह मौर्य ने किया। इस मौके पर भरत मौर्य, रावेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र मौर्य, राम प्रकाश मौर्य, अमित कुमार गौतम, वीरेन्द्र कुमार, विनीत मौर्य, नीरज कुमार एडवोकेट, अभिलाष यादव, ज्ञान प्रकाश, कमल ंिसंह लोधी, शिवम गौतम, मो. नईम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अजय जाटव को अंबेडकर बहुजन सेवा मिशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।