राजस्थान के धौलपुर जिले के दिहौली मे 10वीं क्लास के स्टूडेंट ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट के सुसाइड करने के बाद जब मकान मालिक ने उसका शव लटका देखा तो उनकी भी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उनको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। स्टूडेंट ने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें घरवालों से माफी मांगी है। हालांकि उसने सुसाइड क्यों किया, इसके बारे में कुछ भी नहीं लिखा। मामला धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके का है।
थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि धौलपुर जिले के दिहौली थाना इलाके के रहसैना गांव निवासी पुष्पेंद्र राजपूत (17) पुत्र लीलाधर धौलपुर शहर में माधवानद कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रहता था और यहां एक निजी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था। छात्र की गुरुवार से बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली थी, जिसके लिए वह बुधवार सुबह ही अपने गांव से लौटा था। बुधवार रात को उसने अज्ञात कारणों से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मकान मालिक के परिवार की महिला रात करीब 11 बजे छत पर सूख रहे कपड़े लेने गई तो उसको खिड़की से छात्र फंदे पर लटका नजर आया। महिला ने शोर मचाया तो परिवार के लोग छत पर पहुंचे।
थाना प्रभारी ने बताया कि मकान मालिक बहादुर सिंह (65) पुत्र रघुनाथ ने छात्र को फंदे पर लटका देखा तो उनकी भी तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजनों ने उनको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने हार्ट अटैक आने के कारण मौत होना बताया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें छात्र ने आत्महत्या करने के लिए घरवालों से माफी मांगी है। हालांकि सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या क्यों की है, इसका कोई कारण नहीं लिखा। पुलिस ने देर रात को दोनों के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। इसके बाद स्टूडेंट के परिजनों को सूचना दी। गुरुवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मकान मालिक के परिजनों ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा देने के लिए छात्र बुधवार सुबह ही गांव से आया था। इस दौरान उसके हाथ में एक रस्सी भी थी। छात्र ने उसी रस्सी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने बताया कि बुधवार को घर के सभी लोग अपने गांव में खेत पर फसल काटने के लिए गए थे। बुधवार रात को परिवार के सदस्य गांव से लौटकर आए थे। रात करीब 10 बजे घर की महिला छत पर सूख रहे कपड़े लेने गई तो छात्र कमरे में फंदे से लटका मिला। मकान मालिक बहादुर जिला कलेक्ट्रेट से रिटायर्ड कर्मचारी था।