कानपुर में दस्तक अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाने के बाद अब कूड़ा गाड़ियों को कूड़ा न देने वालों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करेगा। पांच हजार जुर्माना लगाने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। बुधवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक कर सभी सफाई निरीक्षकों को रोज 50-50 चालान करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी कूड़ा इधर-उधर फेंका गया तो कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ने शासन के निर्देश पर जनवरी में दस्तक अभियान शुरू किया। इसके तहत जनवरी में 258 खुले कूड़ाघर खत्म किए गए। रैलियां निकालने के साथ ही जागरूकता अभियान चलाया गया। अब तीन मार्च से कूड़ा गाड़ियों को कूड़ा देने के बजाय सड़कों, गलियों, खाली प्लाटों आदि में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया गया। घनी आबादी वाले मोहल्लों से लेकर नवविकसित क्षेत्रों में हजारों लोग सड़कों, गलियों, खाली प्लाटों में कूड़ा फेंक रहे हैं। इससे वहां गंदगी फैल रही है।
इन मोहल्लों में फेंका जा रहा कूड़ा
उस्मानपुर, घाऊखेड़ा, तिवारीपुर, डिफेंस कॉलोनी, देवीगंज, ओमपुरवा, मंगला विहार, सफीपुर, लालबंगला, शिवकटरा, पटेलनगर, विमाननगर, यशोदानगर, गोपालनगर, मछरिया, हंसपुरम, खाड़ेपुर, बिनगवां, अर्रा, बर्रा, गंगागंज, पनकी, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन रोड, कल्याणपुर खुर्द, कल्याणपुर कला, बैरी अकबरपुर, अहिराना, ग्वालटोली, परमट आदि।
दस्तक अभियान के तहत सड़कों, गलियों आदि में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चालान के बावजूद जो लोग नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों को कूड़ा नहीं देंगे, उनके खिलाफ एमएम-1 न्यायालय में मुकदमे कायम कराए जाएंगे। कूड़ा उठाने के लिए संसाधन बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।