10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी, यहां करें मुफ्त में…

 

 

अगर आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो उसे अनिवार्य तौर पर अपडेट कराना होगा। दस्तावेज को अपडेट करने के लिये कोई फीस नहीं देनी होगी। बिल्कुल मुफ्त में आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा मिलेगी। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नागरिकों को यह सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है। यह सुविधा 14 जून तक जारी रहेगी। UIDAI ने लोगों से अपील की है कि माय आधार पोर्टल पर जाकर मुफ्त में दस्तावेजों को अपडेट फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं। वहीं,आधार केंद्र पर जाकर डॉक्यूमेंट अपडेट करने पर 50 रुपये फीस देने होगा। इससे पहले, आधार पोर्टल पर दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, UIDAI यह मुफ्त सेवा अगले तीन महीनों यानि 15 मार्च से 14 जून 2023 तक के लिए देने का फैसला किया है।  ‘आधार नामांकन और अद्यतन विनियम, 2016’ के अनुसार, आधार नंबर धारक, आधार के लिए नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरा होने पर पहचान प्रमाण (POI) और पते का प्रमाण (POA) दस्तावेज जमा करके कम से कम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजों को अपडेट कर सकते हैं, ताकि उनकी जानकारी की निरंतर सटीकता सुनिश्चित की जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.