अतीक के करीबी पर कार्रवाई, बुलडोजर से मकान ध्वस्त – कार्रवाई से पहले प्रशासन ने मार्ग पर रोका आवागमन, गांव बना छावनी
फतेहपुर। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी विधायक अतीक अहमद के करीबियों की प्रशासन कुंडली खंगाल रहा है। जिले में अतीक के खास एक पूर्व प्रधान व हिस्ट्रीशीटर का घर जमींदोज करने की कार्रवाई गुरुवार सुबह शुरू हो गई। कार्रवाई से पहले मार्ग पर वाहनों का आवागमन रोककर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर व बसपा के कद्दावर नेता रहे स्व. अतहर खान के बेटे पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद से माफिया अतीक के कारखास के सबूत मिले थे। इस पर प्रशासन ने मोहम्मद अहमद की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया। जांच में मोहम्मद अहमद का आवास तालाब की जमीन पर बना मिला। जिसके ध्वस्तीकरण के लिए तहसील प्रशासन ने कवायद शुरू की। गुरुवार सुबह एसडीएम खागा मनीष कुमार भारी पुलिस बल, मेडिकल टीम व फायर ब्रिगेड के साथ जेसीबी लेकर रहमतपुर गांव पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। इससे पहले गांव को जोड़़ने वाली सड़़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। कुछ देर बाद देखते ही देखते मकान को जमीदोज कर दिया गया।
इनसेट-
मिट्टी में गांव पहुंचा था अतीक का बेटा
फतेहपुर। करीब महीने भर पहले बसपा नेता अतहर खान की मौत हो चुकी है। बताते हैं कि अतीक अहमद के अतहर से पारिवारिक संबंध थे। अतहर की मौत की खबर पर अतीक के बेटे रहमतपुर गांव उनकी मिट्टी में आए थे।
इनसेट-
आईजी की छापेमारी में मिले थे असलहे
फतेहपुर। उमेश हत्याकांड के बाद जिले के लोगों के अतीक से तार जुड़े होने की प्रशासन को जानकारी मिली थी। इसके बाद कुंडली खंगालने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान अतीक के करीबियों की सूची में मोहम्मद अहमद का नाम प्रकाश में आया। इस पर आईजी प्रयागराज जोन ने करीब दस दिन पहले रहमतपुर गांव में छापा मारा था। मोहम्मद अहमद फरार हो गया था, वहीं घर से दो लाइसेंसी असलहे पुलिस ने बरामद किया था। उसके बाद से ही पुलिस मोहम्मद अहमद को तलाश में जुटी हुई थी।
इनसेट-
कार्रवाई के डर से कोर्ट में हाज़िर हुआ
फतेहपुर। प्रशासन के शिकंजा कसने की खबर जैसे ही मोहम्मद अहमद को हुई तो गांव छोड़कर फरार हो गया था। जब प्रशासन द्वारा घर ढहाने की जानकारी हुई तो कार्रवाई के डर से बुधवार को सात साल पुराने हत्या के एक मामले में फरार चल रहा आरोपी मोहम्मद अहमद कोर्ट में हाजिर हुआ।
इनसेट-
दबंगई के बलबूते पर खड़ी की थी हवेली
फतेहपुर। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के शातिर अपराधी और माफिया अतीक अहमद से संबंध रखने वाले हिस्ट्रीशीटर स्व. मोहम्मद अतहर खान की कुछ दिन पहले मौत हो गई है। इनके तीन बेटे है, तीनों आपराधिक किस्म के हैं। जिले के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है। इस पूरे परिवार का माफिया अतीक अहमद के यहां आना जाना था। दबंगई के बलबूते बीच गाँव मे तालाबी नंबर पर अवैध रूप से करोड़ों की बेशकीमती हवेली बना कर कब्जा किये हुए थे। जिसे एसडीएम और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।