नदी, तालाब, सरोवर को संवार रही सरकार: श्रीकृष्ण – नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक का हुआ स्वागत

फतेहपुर। बनारस से लौटते समय नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक श्रीकृष्ण दीक्षित उर्फ बड़े का नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिम्पल ने जनपद आगमन पर डाक बंगले में प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए नमामि गंगे प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित ने कहा कि नमामि गंगे द्वारा प्रदेश में गंगा घाटों का निर्माण कराया जा रहा है इसके साथ ही गंगा घाटो में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गंगा नदी सरोवर तालाबों सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिम्पल द्वारा द्वारा गंगा आरती, मूर्तियों का विसर्जन और गंगा यात्रा का कार्य कराया जा रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय है। सभी जनपदों में गंगा के किनारे गंगा आरती कराई जाएगी। डाक बंगले में नमामि गंगे जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिम्पल एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामप्रताप सिंह गौतम, सुरेंद्र पाठक, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.