शिविर के दूसरे दिन रैली व नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन – लघु बचत भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़: डा. अमित

फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का आरंभ सुबह योगा व लक्ष्य गीत के साथ हुआ। छात्राओं ने गांव में रैली निकाली। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लघु बचत एवं बैंकिंग की उपयोगिता का प्रचार प्रसार किया।
भोजन के उपरांत बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय बिंदकी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमित जायसवाल का व्याख्यान हुआ। उन्होंने बताया कि लघु बचत भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ है। यह हमारी विभिन्न आर्थिक समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक है। इसके साथ-साथ बैंक द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया तत्पश्चात कोऑपरेटिव बैंक की मंजू यादव ने लघु बचत पर एक संक्षिप्त व्याख्यान के साथ बैंक द्वारा मिलने वाली सुविधाओं वह लाभ पर चर्चा की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा ने शिविर का निरीक्षण किया। खाने की गुणवत्ता का परीक्षण कर स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन किया। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजकुमार ने किया। डॉ चारू मिश्रा ने स्वयं सेविकाओं के कार्य का निर्देशन किया। इस अवसर पर डॉ सरिता गुप्ता, डॉ गुलशन सक्सेना, डॉ शकुंतला, डॉ लक्ष्मीना भारती, डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ उत्तम कुमार शुक्ला, शरद चंद्र राय, डॉ अजय, अनुष्का छौंकर, डॉ ज्योति, डॉ जिया के अलावा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.