फूलों की होली खेलकर कलाकारों ने भरी ऊर्जा – बिंदकी जयपुरिया पर भरोसा जता अभिभावकों ने बच्चों का कराया पंजीकरण

फतेहपुर। बिंदकी कस्बा स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बिंदकी क्षेत्र के अलावा आस-पास के गांव से जुड़े लोगों ने शिरकत कर होली मिलन समारोह का आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि व स्कूल के प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने दीप प्रज्जवलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कानपुर से आये बेहतरीन कलाकारों ने फूलों की होली खेलकर व रंग बिरंगी गुलाल से पूरे माहौल को उत्साह एवं ऊर्जा से भर दिया। स्कूल प्रशासन ने होली मिलन कार्यक्रम में जनमानस को टीवी, ओवन, मिक्सर, डिनरसेट आदि जीतने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। विजेताओं का चयन लकी ड्रा के माध्यम से किया गया। स्कूल की हेडमास्टर जोया ने कहा कि हमारा देश पुरातन काल से ही उत्सवधर्मी रहा है। होली सिर्फ रंगों का ही त्योहार नहीं बल्कि यह सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द का प्रतीक है। यह पर्व आपसी आत्मीयता एवं सहभागिता का अनूठा पर्व है। सीजो वर्गीस, उवर्शीय पांडेय, जरीना अंजुम, सौरभ द्विवेदी, शोभित कुमार के अलावा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अभिभावकों का जिन्होने अपने पाल्यों का पंजीकरण कराया है। उनका जयपुरिया विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर शहर में शांति की प्रार्थना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.