ऐरायां में हुआ हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम – डायट की विदुषी प्रवक्ता वीणा सिंह का रहा आतिथ्य, बीईओ ने की सराहना
खागा/फतेहपुर। खंड शिक्षा अधिकारी ऐरायां श्रवण कुमार पाल के नेतृत्व में डायट की विदुषी प्रवक्ता एवं ऐरायां ब्लॉक की मेंटर वीणा सिंह एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष पांडेय, जनपद के विद्वान एसआरजी जयचंद्र पांडेय के मार्गदर्शन तथा विकास खंड के समस्त एआरपी, नोडल संकुल, स्कूल रेडीनेस के नोडल टीचर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा बच्चों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे-बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दीप प्रज्जवलन के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संगोष्ठी के उद्देश्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया तत्पश्चात एआरपी कृष्ण वीर सिंह, अजय सिंह, डॉक्टर अंबिका प्रसाद मिश्र, राम प्रसाद पाल, उदय भान जायसवाल द्वारा पीपीटी के माध्यम से स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, ईसीसीई मैनुअल, पहल पुस्तिका, एक्टिविटी कैलेंडर प्री-स्कूल किट आदि पर प्रस्तुतीकरण किया गया। वीणा सिंह द्वारा समुदाय एवं अभिभावकों की पूर्व-प्राथमिक शिक्षा में भूमिका तथा सीडीपीओ आशीष पांडेय द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालय में बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई तथा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। नोडल शिक्षक मीना सिंह, रागिनी, मनोरमा सिंह तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री रुश्मा सिंह, सुमन सिंह, विमला शर्मा द्वारा अपने विद्यालय एवं केंद्र में चलाई जाने वाली गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। अंत में विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले नोडल शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, बच्चों एवं अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। कीर्ति त्रिपाठी, संगीता शर्मा, जेबा मज़हर, रुपाली गुप्ता, रंजना सिंह, नीलिमा मौर्या, आकाश सिंह, वीरभान सिंह, लाल चंद्र मौर्य, वैभव शुक्ला, सज्जन सिंह, संदीप गुप्ता, अनिल कुमार, विनोद कुमार आदि एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे।