फतेहपुर। जिला पंचायत द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर निराश्रित गोवंश को पकड़कर सकुशल गोआश्रय स्थल तक ले जानें हेतु क्रय किए गए कैटल कैचर वाहन को जनपद की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पप्पू ने कहा कि जिला पंचायत विकास कार्यों के साथ साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी प्रभावी ढंग से कार्य करता रहा है। आगे भी इस कड़ी को प्रभावी स्वरूप दिया जाता रहेगा। साध्वी ने कहा कि कैटल कैचर वाहन से निराश्रित गो वंश को आसानी से गो आश्रय स्थलों तक पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने जिला पंचायत प्रशासन के प्रयासों की सराहना भी की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम, अर्चना त्रिपाठी, योगेंद्र सिंह समेत जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी लालता प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी विजय प्रताप सिंह, अवर अभियंता नन्द कुमार राय, सुरेश कुमार, रोहित कुमार, जिप कर्मी, भाजपा नेता व ठेकेदार आदि मौजूद रहे।
Prev Post