सात दिनों के अंदर शिकायतों का करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: डीएम – बिंदकी के तहसील समाधान दिवस में आईं 37 शिकायतें

फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को बिंदकी तहसील के सोहन लाल द्विवेदी राजकीय इंटर कालेज में जिलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। डीएम ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सरल एवं सहज भाव से सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि शासन की मंशानुरूप प्राप्त शिकायतों का सात दिन के अंदर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। जमीन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग के कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विवादित जमीन वाले प्रकरणों का हल कराया जाये। इसमें किसी प्रकार का पक्षपात न किया जाये। बिंदकी में कुल 37 शिकायती पत्र आये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी बिन्दकी, मुख्य चिकित्साधिकारी, चकबन्दी अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप निदेशक कृषि समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.