शिविर के चौथे दिन निरक्षर महिलाओं को नाम लिखना सिखाया – युवतियों को आगे की शिक्षा जारी रखने हेतु किया प्रेरित
फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन गांव गढ़ीवा में वृहद जागरूकता अभियान टीम के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने चलाया। निरक्षर महिलाओं को उनका नाम लिखना सिखाया। युवतियों को आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया। जो अभिभावक अपनी बेटियो को नही पढ़ा रहे, उनको सरकारी स्कूलों की सुविधाओं से अवगत करवाया। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताकर उनको उत्साहित किया।
द्वितीय बौद्धिक सत्र में मतदाता जागरूकता पर शैलेंद्र श्रीवास्तव व मनीष कुमार तिवारी का महत्वपूर्ण व्याख्यान हुआ। उन्होंने कहा कि मतदाता एकमात्र ऐसा साधन है जिसमें देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती हैं। बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और मतदान करना हमारा कर्तव्य है। युवा को निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए क्योंकि युवा देश की नीव होते हैं और वह अच्छी परख भी रखते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ रेखा वर्मा, डॉ चारू मिश्रा, डॉ चंद्रभूषण, बसंत कुमार मौर्य, डॉ राजकुमार के साथ-साथ डॉ सरिता गुप्ता, डॉ शकुंतला, डॉ लक्ष्मीना भारती, डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ उत्तम कुमार शुक्ल, डॉ अजय, डॉ ज्योति, अनुष्का छौंकर, डॉ जिया, विदेह वर्मा समेत पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।