– विवचकों को लम्बित विवेचनाओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के दिए निर्देश
ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श
बांदा। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा थाना बदौसा पर अतर्रा सर्किल को तीनों थानों अतर्रा, बदौसा व फतेहगंज का अर्दली रुम किया गया जिसमें लंबित विवेचनाओं विशेषकर 06 माह से अधिक समय से लंबित की विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त जो भी उपनिरीक्षक निरोधात्मक कार्यवाही में रुचि नहीं ले रहे हैं उन्हें भी सचेत किया गया तथा आगामी त्यौहारों यथा चैत्र नवरात्रि श्री रामनवमी व रमजान में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि गश्त, पिकेट एवं थाना मोबाइल की निरंतर भ्रमण शीलता सुनिश्चित करते हुए चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु भी निर्देशित किया गया । यह भी निर्देशित किया गया कि सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने अपने थाने पर मौजूद पुलिस बल के साथ शाम के समय प्रत्येक दिवस पैदल गस्त करेंगे इसके अतिरिक्त अन्य लंबित एहकामातो के शीघ्र निस्तारण हेतु भी निर्देशित किया गया ।