मुन्ना बक्श के साथ संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट
अतर्रा/ बांदा / ग्राम पंचायत रहुसत विकासखंड महुआ के निवासी उमाकांत शुक्ला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए प्रधान लेखपाल और कानूनगो पर पंचायत की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया और मुक्त करने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि मैंने शिकायत संख्या 40017023001565 एवं 40017023003092 जिसमें राजस्व निरीक्षक खुरहंड गुलाब सिंह व लेखपाल तिन्दुही राकेश कुमार जाँच मे आरोपियों के साथ खड़े है और पैसा लेकर लगातार पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करा रहे हैं | चक मार्ग तिन्दुही गाटा संख्या 176 सम्पर्क मार्ग को गाटा संख्या 177 मुख्य मार्ग कह रहे है | तो क्या गाटा संख्या 176 सम्पर्क मार्ग को कहाँ नाप कर चिन्हित करगे और किन किन किसानों ने अवैध कब्जा किये हुए है | और अवैध कब्जाधारको पर धारा 67 की कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है | इन भर्ष्टाचारी अधिकारीयों गुलाब सिंह राजस्व निरीक्षक खुरहंड व लेखपाल तिन्दुही राकेश कुमार प्रार्थी को नाप पर कभी भी नही बुलाते हैं
इसलिए गाटा 176 संपर्क मार्ग को ही अवैध कब्जा भी मुक्त हो |
और विश्वशनीय दूसरे राजस्व अधिकारीयों से जाँच करा कर चिन्हित करे कि गाटा संख्या 176 संपर्क मार्ग एवं 177 मुख्य मार्ग दोनों मे से कौन खाली है और किस पर अवैध कब्जा है,
क्योंकि दोनों गाटा संख्या 176 और 177 अगल बगल है और एक ही खाली है |