जिला कारागार में बंदियों की हुई साक्षरता परीक्षा – मिशन के रूप में हो रहा अनपढ़ बंदियों को पढ़ाने का कार्य
फतेहपुर। जिला कारागार में निरूद्ध अनपढ़ बंदियों को पढ़ाने का कार्य एक मिशन के रूप में किया जा रहा है। रविवार को साक्षरता निदेशालय के निर्देशन में जिला कारागार के नवसाक्षर बंदियों की साक्षरता परीक्षा कराई गई। जिसमें नौ महिला बंदियों सहित कुल 64 बंदियों ने भाग लिया। परीक्षा उत्तीर्ण होने पर इन सभी बंदियों को एनआईओएस की ओर से प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक मो. अकरम खान ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र तीन घंटे का था। जिसमें आठ प्रश्न थे। प्रत्येक प्रश्न के कई-कई खंड भी थे। प्रश्न पत्र में ही उत्तर देना था। प्रश्न पत्र बंदियों ने लगभग दो घंटे में ही हल कर दिया। यह सभी ऐसे बंदी हैं जो जेल में प्रवेश के समय निरक्षर थे। परीक्षा के समय तेलियानी ब्लाक के एआरपी चेतराम उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक के रूप में प्रधान शिक्षा अध्यापक विकास गुप्ता, शिक्षा अध्यापक अर्चना सिंह, सीमा सिंह उपस्थित रहे। संचालन की पूरी जिम्मेदारी जेल अधीक्षक ने निभाई। उपकारापाल प्रेम नारायण, माया सिंह व प्रभारी शिक्षा अध्यापक अनिल त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।