न्यूज़ वाणी
ट्रक छोड़कर भागा चालक दर्जनों पशु बरामद ट्रक भी जब्त
ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती कैमूर ज़िला के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरहिया मोड़ के पास एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही खड़ा कर चालक फरार हो गया।लावारिस हालत में खड़े ट्रक को लोगो ने देखा ।देखने पर पता चला की ट्रक के अंदर भारी मात्रा में पशु भरे पड़े है जिसकी सूचना उपस्थित लोगों ने दुर्गावती थाने को दी।सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने ट्रक कोअपने कब्बजे में ले लिया।गिनती के बाद पता चला की ट्रक के अंदर त्रिपाल बाध कर चौबीस पशु छोटे बड़े लोड थे।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश से आ रहा ट्रक मरहीया के सामने पाया गया । सभी बरामद पशुओं को पुलिस दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआव पशु मेले में रखने के लिए भेज दिया। तथा गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे के अनुसंधान में जुट गई