अच्छा कार्य करने वाली आशा बहुओं को करें सम्मानित: डीएम – फाइलेरिया बीमारी के लक्षणों व रोकथाम का करायें व्यापक प्रचार-प्रसार
फतेहपुर। एनएचएम कार्यक्रम की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कार्यक्रम के तहत सभी बिंदुओं पर संबंधित नोडल अधिकारियों से भौतिक व वित्तीय पर चर्चा की। परिवार नियोजन के तहत अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को सम्मान समारोह आयोजित कर प्रोत्साहित करने हेतु निर्देश संबंधितों को दिए।
डीएम ने कहा कि प्राथमिक व समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी उपकरण, दवाये प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के हस्ताक्षर से ही प्राप्त करायें। शगुन किट, अच्छा कार्य करने वाली आशा बहुओं को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण व सम्मानित करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जो वित्तीय वर्ष में बजट अवशेष रह गया है उसका नियमानुसार क्रियान्वयन करा लिया जाये। जो चश्मे का वितरण अवशेष रह गया है उसका शत प्रतिशत वितरण करा लिया जाये। फायलेरिया बीमारी के लक्षणों व रोकथाम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाये। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में सभी जांचे करायी जाये। समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील भारती, एसीएमओ, सीएमएस महिला/पुरुष सहित संबंधित उपस्थित रहे।