राजकीय मेडिकल कालेज बांदा में “आशा सम्मेलन एवं परिवार नियोजन के अर्न्तगत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित
ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श
बांदा। कार्यक्रम का आयोजन रानी दुर्गावती एलोपैथिक मेडिकल कालेज बांदा में किया गया जिसमें कि श्री वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा डा० ए०के० श्रीवास्तव मुख्य चिकित्साधिकारी ने सम्मेलन में आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आशा के कार्यों के बारे में बताया और कहा कि आशाएं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख कड़ी है जिनके कारण संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा मिला है तथा जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बनी है एवं कोविड-19 जैसी महामारी में आशाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। आशाओं के कारण ही कोविड मरीजों को पहचान करन तथा उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में काफी सहयोग मिला है, साथ ही आशाओं ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाने में भी काफी सहयोग दिया है।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने अपने उदबोधन में कहा है कि आशा बहुओं ने काफी सराहनीय कार्य किया है तथा जननी सुरक्षा योजना, पूर्ण प्रतिरक्षण कार्यक्रम प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना तथा अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिस कारण मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आयी है साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम में आशाओं का काफी योगदान रहा है जिससे कि टी. बी. जैसे रोगों को नियंत्रण करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है तथा उनसे अपील की गयी कि प्रति आशा अपने कार्यक्षेत्र में कम कम 25 व्यक्तियों का प्रतिदिन गोल्डेन कार्ड बनवायें जिससे कि इस योजना का सभी को लाभ मिल सके। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशाओं को पुरुस्कृत भी किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये प्रत्येक ब्लाक से 03 आशाओं को एवं जनपद में कुल 03 आशा संगिनियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा श्री आलोक कुमार तिवारी, बी०सी०पी०एम० बडोखर को भी पुरूस्कार प्रदान किये गये इस तरह जनपद में कुल 24 ग्रामीण आशाओं तथा 03 शहरी आशाओं एवं 03 आशा संगिनियों को पुरस्कृत किया गया।
परिवार कल्याण के अर्न्तगत सम्मान समारोह में अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्टॉफ नर्स,
ए०एन०एम०, आशा तथा आशा संगिनियों एवं बी०पी०एम०यू० टीम सदस्यों को पुरूस्कृत किया गया, इसमें कुल 80 लोगों को पुरूस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा० अभय प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूटधाम ने कहा कि आशाएं काफी अच्छा कार्य कर रही हैं जिनकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियां बढ़ी हैं और आशाओं की भी समाज में एक अलग पहचान बनी है।
डा० मुकेश यादव प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज बांदा ने समस्त आशाओं से कहाकि
मेडिकल कालेज में जितनी भी सेवाएं उपलब्ध हैं उनका आप पूरा लाभ ग्रामीण जनता को दिलाएं
इस कार्यक्रम में डा० संजय शैवाल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० अजय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० आर०एन० प्रसाद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० मनोज कौशिक-अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० पी०एन०यादव उपमुख्य चिकित्साधिकारी, श्री कुशल यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक – एन०एच०एम० श्री चैतन्य कुमार, परिवार नियोजन मैनेजर श्री अमन गुप्ता, श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री आलोक कुमार मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक एवं बी०पी०एम०यू० टीम सदस्त एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डा० अर्चना भारती ने किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहयोग गुंजन कला मंच द्वारा किया गया। इस सम्मेलन में करीब 700 आशा बहुओं एवं अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।