शिविर के दूसरे दिन सफाई कर किया श्रमदान – धरती को यदि मानो माता, साफ-सफाई से रखो नाता के लगाये नारे

फतेहपुर। शहर के महात्मा गांधी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर के अंतर्गत दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में धरती को यदि मानो माता, साफ सफाई से रखो नाता का नारा लगाकर अपने उत्साह एवं जागरूकता का परिचय दिया। महाविद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई कर श्रमदान किया।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी रिंकू कुमार एवं नरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं को साफ़-सफाई से संबंधित दायित्वों को सौंपा गया था। जिसे सभी ने बखूबी संपन्न कराया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आरपी सिंह ने भारत सरकार के स्वच्छता अभियान से इस कार्यक्रम को जोड़ते हुए समस्त छात्र छात्राओं को अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी का अहसास दिलाया। कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर ओंकारनाथ द्विवेदी ने कार्यक्रम के प्रति छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों के उत्साह की प्रशंसा की। प्राचार्य प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारियों व छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.