सेल्फी लेने के चक्कर में कोटला झील में पलटी नाव, 4 की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान

 

 

हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो नाबालिगों समेत चार लोगों की मौत हो गई. वही 5वां युवक तैरना जानता था, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. बताया जा रहा है ये सभी लोग नूंह जिले के कोटला झील में बोटिंग कर रहे थे, इस दौरान नाव पलटने की वजह से हादसा हो गया. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने चारों लोगों के शवों का झील से बाहर निकाला और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सेल्फी लेने के दौरान बिगड़ा संतुलन
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अकेदा गांव निवासी मुस्ताक (23), साकिब (17), साहिल (12) और सिंगलहेरी गांव निवासी नजाकत (21) के रूप में हुई है. झील से निकले पांचवे युवक की पहचान अकेदा गांव निवासी यासिर (16) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मुस्ताक एक निजी क्लिनिक संचालक था, जबकि अन्य चार छात्र थे. साकिब और साहिल भाई थे और 10वीं और 8वीं कक्षा में पढ़ते थे. पुलिस ने बताया कि नजाकत भी एक छात्र था जो अकेदा गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां आया था. बताया जा रहा है कि ये सभी लकड़ी की नाव में कोटला झील की सैर कर रहे थे, इस दौरान सभी सेल्फी लेने लग गए इस दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और सभी झील में डूब गए.

एक युवक ने तैरकर बचाई जान
इन पांचों युवकों में यासिर नाम के युवक को तैरना आता था, जैसे ही नाव पलटी तो वो तैरने लगा और अपने साथियों को बचाने की कोशिश करने लगा, लेकिन वो उनको नहीं बचा पाया और किसी तरह खुद झील के किनारे पहुंचा और अपने साथियों की मदद के लिए चिल्लाने लगा. तब तक लोग लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो देर हो चुकी थी.

एसपी ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना शाम करीब चार बजे की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे के बचाव अभियान के बाद चारों को झील से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. नूंह एसपी वरुण सिंगला ने बताया, “यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है क्योंकि वे बिना किसी ग्रामीण की अनुमति के नाव ले गए थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.