प्राथमिक शिक्षक संघ की बीआरसी भवन पर हुयी बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन की गोपनीय रणनीति।
प्राथमिक शिक्षक संघ की बीआरसी भवन पर हुयी बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन की गोपनीय रणनीति।
कटरा/खुदागंज ब्लाॅक के प्राथमिक शिक्षक संघ की गुरूवार को बीआरसी भवन पर हुयी बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन की गोपनीय रणनीति बनायी गयी।
21 जनवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन में शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आहवाहन किया गया।
बैठक में उपस्थित प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाॅक पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर होने वाले सभी कार्यक्रमों में शिक्षकों को प्रतिभाग करने का संकल्प दिलाया। ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन सिंह चैहान ने कहा कि प्रत्येक लड़ाई संख्या बल के आधार पर जीती जाती है इसलिये प्राथमिक शिक्षक संघ आगामी 21 जनवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग मंजूर करने पर मजबूर कर देंगे।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ के 21 जनवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने वाले शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने गोपनीय रणनीति बनायी। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह चैहान, पूरनलाल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरवंश पाठक, फुरकान रज़ा खां, कुंवर दीपक शर्मा, डीपी गंगवार, उमेश कुमार, शिव सिंह यादव, जगदीश प्रसाद, अकरम हुसैन इत्यादि ने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता अरविंद सिंह चैहान ने की, बैठक का संचालन धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किया।