यूपी के बांदा और आगरा में हुई दो अलग-अलग घटनाओं से लोग सहम गए. पहली घटना बांदा जिले में कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवा गांव में हुई, जहां गुरुवार को एक शख्स ने रस्सी से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और फिर इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. वहीं आगरा में एक दंपती ने फांदे से लटकर कर अपनी जान दे दी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बंथरी गांव का रहने वाला युवक राममिलन रैदास 20 मार्च को मुसीवा गांव स्थित ससुराल गया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह मुसीवा गांव में उसकी पत्नी पूनम का शव कमरे के अंदर जमीन पर पड़ा था और वहीं राममिलन का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था.
पत्नी की हत्या के बाद की आत्महत्या
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों शवों को देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पहले राममिलन ने पत्नी पूनम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी, इसके बाद उसी रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सीओ ने बताया कि कुछ माह पूर्व दंपती का आपसी विवाद न्यायालय में विचाराधीन था, जिसमें अदालत में दोनों के बीच समझौता भी हो गया था. सिंह ने कहा कि दंपती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.
दूसरी घटना को लेकर आगरा पुलिस ने बताया जिले के थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली कस्बे में बुधवार की शाम एक दंपती ने एक साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच आठ दिन पहले झगड़ा हुआ था. मृतकों की पहचान ईश्वरी (32) और बबली (30) के रूप में हुयी है. आगरा पुलिस के मुताबिक दोनों के शव घर के अंदर साड़ी के फंदे से एक साथ लटके मिले. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.