महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव – छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया मंचन
फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला पीजी कॉलेज में रविवार को वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षाेल्लास से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य ने दीप प्रज्जवलन कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात प्राचार्य का बैज अलंकरण और शाल एवं मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया।
महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया। जिसमें प्रत्येक विभाग से एक-एक कार्यक्रमों का मंचन हुआ। कार्यक्रम की इस श्रृंखला में राजनीति विज्ञान विभाग से लोक नृत्य, हिंदी विभाग से नृत्य, संस्कृत विभाग से नृत्य, समाजशास्त्र विभाग से व्यंग्यात्मक अभिनय, अंग्रेजी विभाग से नृत्य, संगीत तबला विभाग से देशभक्ति गीत पर नृत्य, संगीत गायन विभाग से नृत्य, इतिहास विभाग से नृत्य, गृह विज्ञान विभाग से नृत्य, जंतु विज्ञान विभाग से नृत्य, वनस्पति विज्ञान विभाग से नृत्य, उर्दू विभाग से कव्वाली की प्रस्तुति हुई। इसके अतिरिक्त वर्ष पर्यन्त महाविद्यालय के भिन्न-भिन्न विभागों द्वारा कराए गए प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राम सीता विवाह प्रसंग पर नृत्य, अभिनय प्रस्तुत किया। जिसकी लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। संचालन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर डॉ. सरिता गुप्ता, डॉ. गुलशन सक्सेना, डॉ. मीरा पाल, डॉ. शकुंतला, डॉ. लक्ष्मीना भारती, विदेह वर्मा, डॉ. उत्तम कुमार शुक्ला, डॉ. चारु मिश्रा, डॉ. रेखा वर्मा, डॉ. अजय यादव, बसंत कुमार मौर्य, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. चंद्र भूषण सिंह, अनुष्का छोंकर, राजकुमार, जिया तसनीम उपस्थित रहीं।