हथगाम/फतेहपुर। रमजान माह में छोटी उम्र के बच्चों में भी रोजे रखने का उत्साह देखा जा रहा है। प्रेमनगर निवासी भाकियू नेता जिलाध्यक्ष शाहिद शेख के छह वर्षीय बेटे अजर शेख ने रमज़ान मुबारक के मुकद्दस मौके पर छोटी सी उम्र में पहला रोजा रखा। मासूम बच्चों को दुआएं देने वालों का घर में तांता लगा हुआ है।
मासूम बच्चे के इस जज्बे को देख कर स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर बधाई दी व जज्बे को सलाम किया। रमजान के इस पवित्र अवसर पर अजर शेख द्वारा रोजा रखे जाने को लेकर सोशल मीडिया में अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। छह वर्षीय अजर शेख ने परिवारीजनों की सहमति से कम उम्र में रोजा रखकर रिकार्ड बनाया है। रोजेदारों का रोजा रखने का तो सिलसिला लगातार चल रहा है, लेकिन इस भीषण गर्मी में जिस तरीके से मासूमों ने रोजा रखकर अल्लाह से इबादत मांगी देश में चैन अमन और हर गरीब को दो वक्त की रोटी की दुआ मांगते हुए मासूम ने रोजा रखा। भरी गर्मी में जहां सभी को प्यास और खाने की इच्छा होती है। इस समय वही बिना कुछ खाए पिए मासूमों ने पहला रोजा रखा है।