नवाचार एवं टीएलएम का हुआ भव्य आयोजन – हथगाम ब्लॉक के विद्यालयों का रहा दबदबा, नाज़नीन अख्तर सराही गईं
फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने कला उत्सव में नवाचार तथा टीएलएम का आयोजन किया गया। प्राचार्य नसरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व एवं मानवेंद्र सिंह प्रवक्ता के संयोजन में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, एसडीएम प्रियंका सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
कला उत्सव में जनपद के समस्त विकास खंडों के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कुल 70 डीएलएड प्रशिक्षु ने प्रतिभाग किया। कला प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने गोंड, मधुबनी, पोटेट, मॉडर्न आर्ट, कोलाज, ग्लास पेंटिंग से संबंधित कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। कला प्रदर्शनी में 200 से अधिक कलाकृतियों का प्रदर्शन हुआ। कलाकृतियों में प्रथम स्थान पर ब्लॉक हथगाम के उच्च प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज के सहायक अध्यापक सृष्टि उमराव, द्वितीय स्थान डीएलएड प्रशिक्षु प्रशिक्षु अंकिता रस्तोगी एवं तृतीय स्थान अश्वनी कुमार मिश्र सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय खरहरा हथगाम को प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य नजरुद्दीन अंसारी ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। टीएलएम एवं मेले का संयोजन संजीव सिंह प्रवक्ता डेट ने किया। मेले में जनपद के 13 विकास खंडों के शिक्षकों और एलएलएफ द्वारा स्टाल लगाकर नवाचारी कार्यक्रमों एवं टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने सभी स्टालों का अवलोकन कर शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और विद्यालय स्तर पर उनके उपयोग द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में उन्नयन का आवाहन किया। टीएलएम मेले में ब्लॉक विजईपुर के शिक्षक राजेंद्र कुमार का इलेक्ट्रॉनिक मॉडल तथा प्राथमिक विद्यालय रायपुर मुआरी की शिक्षा मित्र नाज़नीन अख्तर का लोगोग्राफिक पठन की सभी ने सराहना की।