उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में राज्य में 3807 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोविड से 8817 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. जिसके बाद संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या 19 लाख 78 हजारक 525 हो गई है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में एक्टिव मामलों की संख्या 36 हजार 411 हो गई है और पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रही है. राज्य में फिलहाल 2.23% पॉजिटिविटी रेट है.
34,829 मरीज होम आइसोलेट
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि 34 हजार 829 मरीज होम आइसोलेट हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि इस लहर में 98-99% लोग घर पर ही स्वस्थ्य हो गए . उन्होंने कहा कि इस दौरान 9 लोगों की मौत भी हुई.
सैंपलिंग और टेस्टिंग के संदर्भ में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि गुरुवार को 2 लाख 2 हजार 895 सैंपल्स की जांच हुई. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
यूपी में टीकाकरण का यह है हाल
टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14 करोड़ 87 लाख 29 हजार 95 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है जो अनुमानित संख्या का 100% से अधिक है. वहीं इनमें से 10 करोड़ 55 लाख 34 हजार 301 लोगों को दूसरी डोज भी लगी है जो अनुमानित आबादी का 71.59% है. बताया कि 3 फरवरी को 13 लाख 16 हजार 676 डोज लगाई गई है.
वहीं 15-18 साल के किशोरों में 1 करोड़ 1 लाख 98 हजार 578 को पहली डोज लग चुकी है इनमें से 1 लाख 61 हजार 386 को टीकों की दूसरी डोज भी लग गई है.
दूसरी ओर अब तक 15 लाख 98 हजार 417 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी हैं. यूपी में अब तक 26 करोड़ 62 लाख 21हजार 777 खुराक लगाई जा चुकी है.