फतेहपुर। जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में पूर्व सैनिकों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय की मोहर लगते हुए आवेदन पत्र को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। पिछली बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की और कहा कि लंबित प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द निस्तारित करें। सैनिक कल्याण के समिति में खंड विकास स्तर पर जो सदस्य चयनित हुए है किसी प्रकरण लेकर जाते है तो उनको वरीयता के आधार पर सुना जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, वरिष्ठ कोषाधिकारी विमलेश यादव, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सहित पूर्व सैनिक, समिति के सदस्य उपस्थित रहे।