हाईवे पर कार में आग लगने से होटल मालिक जिंदा जलकर कंकाल में बदला शव

 

 

राजस्थान के चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर कार में आग लगने से होटल मालिक जिंदा जल गया। सोमवार सुबह करीब 5 बजे दूध लेने जा रहे थे। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी आई और आग पर काबू पाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। गाड़ी से कंकाल मिला। कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त है। आशंका जताई जा रही है कि पहले किसी गाड़ी से टक्कर हुई, फिर आग लगी है। पुलिस जांच में जुटी है। हादसा चित्तौड़गढ़ के आछोड़ा चौराहे पर सोमवार सुबह करीब 5 बजे हुआ।

होटल से निकला था
कोतवाली थाना के एएसआई मदन लाल ने बताया कि बस्ती इलाके के सुरजना के रहने वाले मांगीलाल धाकड़ (48) पुत्र मोहन लाल धाकड़ कार ड्राइव कर दूध लेने डेयरी जा रहे थे। सुरजना और नगरी के बीच मांगीलाल का शिव शक्ति नाम का होटल है। होटल से सोमवार सुबह करीब 5 बजे वह कार से गोपालनगर डेयरी के लिए निकले थे। गोपालनगर की दूरी होटल से करीब 5 किलोमीटर है। सेमलपुरा मोड़ की तरफ करीब तीन किलोमीटर ही आगे जा पाए थे। तभी आछोड़ा चौराहे पर कार में आग लग गई। मांगीलाल धाकड़ को गाड़ी से निकलने का मौका नहीं मिला। मांगीलाल कार में ही जिंदा जल गए।

मौके पर दूसरी गाड़ी के टायरों के निशान मिले
सेमलपुरा मोड़ स्थित खामका बालाजी मंदिर में भजन संध्या चल रहा था। वहां मौजूद लोग दौड़कर कार की तरफ गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी। ड्राइविंग सीट पर मांगीलाल का कंकाल मिला। मांगीलाल की पहचान भी उनकी कार से ही हुई है। मौके पर दूसरी गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले हैं। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य गाड़ी से टक्कर हुई होगी, जिससे होटल कारोबारी की कार में आग लग गई। पुलिस जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.