एल. एन. टी विभाग ने तोडी पूर्व की पाईप लाईन कई मजरो की पानी सप्लाई ठप

 

मुन्ना बक्श के साथ संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट

अतर्रा/बांदा | बुंदेलखंड में इस समय हर घर जल योजना के तहत एलएनटी विभाग द्वारा सभी गांव एवं मजरों में पाइप लाइन डाली जा रही है जिसमें एल. एन. टी.विभाग की लापरवाही भी देखने को मिल रही है | गांव में एलएनटी विभाग के द्वारा पाइप लाइन डाली गई है जिसमें गांव की बनी बनाई रोडों को नष्ट कर दिया गया और और वह बिल्कुल खंडार हो गयी है | एक ऐसा ही वाकया ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण में भी हुआ जिसमें लगभग 20 मजरों की पूर्व में सुचारू रूप से चल रही पानी सप्लाई एलएनटी विभाग की लापरवाही के चलते ध्वस्त हो चुकी है | ग्राम प्रधान अतर्रा ग्रामीण कमलेश कुमार निगम ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि अतर्रा ग्रामीण पानी की टंकी भुजियारीपुरवा से संचालित है उस टंकी से लगभग 20 मजरों में पानी की सप्लाई की जाती है |दिनांक 7 /07/2022 को एलएनटी विभाग द्वारा डाले जा रहे पानी के पाइप में गर्गन पुरवा से चिमनी पुरवा तक की पानी सप्लाई वाली पूर्व पाईप लाइन को एल.एन.टी वालो ने तोड़फोड़ कर दी जिससे उपरोक्त मजरों की पानी सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित हो गई इस पर उन्होंने कार्रवाई की मांग की थी लेकिन उस प्रार्थना पत्र का भी कोई असर नहीं हुआ और अधिकारियों के कानों पर जूं भी नहीं रेगी आज इतना समय बीत जाने के बावजूद भी पानी सप्लाई चालू नही की गई व एल. एन. टी.विभाग द्वारा पाइप लाइन को सुधारने का प्रयास नहीं किया जा रहा है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.