समाज के विकास के लिए बच्चों का स्वस्थ होना जरूरी: डीएम – अभिभावकों को बच्चों के खान-पान पर ध्यान देने के लिए किया जाये जागरूक – जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की हुई मासिक समीक्षा बैठक

फतेहपुर। जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने पोषण के कन्वर्जेंस से संबंधित सभी बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की। डीएम ने कहा कि जिन गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों, बच्चों को पोषाहार वितरण किया है उसको पोषण ट्रैकर एप में शत प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करें। फीडिंग की गति को तेज करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि कार्य योजना बनाकर जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जायें क्योंकि हमारे समाज के विकास के लिए बच्चों को स्वास्थ होना बहुत ही आवश्यक है। 14 वर्ष की आयु की किशोरियों को पोषण ट्रैकर में नियमानुसार कार्यवाही करके जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हित सैम, मैम बच्चों को समय से पोषाहार, दवाएं देने के साथ ही अभिभावकों को बच्चों के खान पान पर ध्यान रखने के लिए जागरूक करने के साथ ही निगरानी भी रखे। बीएचएनडी सेशन को रोस्टर के अनुसार चलाया जाए। साथ ही सभी जांचे समय से करायी जाये। इसके लिए जो उपकरण व सामग्री की आवश्यकता है उसकी सूची बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश सीडीपीओ को दिए। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रो को संचालित किया जाए उसकी फोटोग्राफ भी भेजे। इस अवसर पर डीसीएनआरएलएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सहित समस्त सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.