दुर्गावती कैमूर जिला के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत खमीदौरा मोड़ से उत्तर की तरफ टाटा मोटर कंपनी के पीछे रोहुआ में ईटभट्ठा सीईसी कंपनी में काम करते वक्त दीवार गिरने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल और साथ ही 7 जानवर को भी गंभीर चोटें आई और दो जानवर की ईट भट्ठा के अंदर दबने से मौत हो गई। घायलों में सत्येंद्र धोबी, स्वर्गीय पिता बलिराम ग्राम डीडखिली थाना मोहनिया ,राजेश धोबी ,सुग्रीव धोबी दोनो भाई पिता स्वर्गीय मुंशी धोबी, अलियार ग्राम कोहारी थाना भभुआ कैमूर
ध्यानी राम ग्राम रोहुवा थाना दुर्गावती कैमूर के निवासी बताए जाते है। छठा व्यक्ति मोहित तिवारी रायबरेली यूपी का रहने वाला
आपको बताते चलें आपको बताते चलें रोज की भांति मजदूर अपनी जानवरो के ऊपर कच्चा ईटा पकाने के लिए चिमनी के अंदर ले जाने और निकलने का काम करते थे। लगभग सुबह 8:30 बजे की घटना है जैसे ही 6 व्यक्ति 7 जानवरो को गथनी के अंदर लेकर जाने लगे तभी अचानक दीवार गिर गया। और सभी व्यक्ति और साथ में जानवर उस मलबा में दब गए। चीख पुकार हो हल्ला के बाद स्थानीय लोग मजदूर को किसी तरह तीन मजदूरों को निकालने में सफल रहे और तब तक तीन किसी के फोन किए जाने के चंद लम्हों में मजदूरों को जेसीबी के द्वारा निकाला गया इन व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई जिससे दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया जहा से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।